Bhojpuri
रानी चटर्जी का ‘इच्छाधारी’ में हॉट अंदाज
भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘इच्छाधारी ‘ की शूटिंग गुजरात में कर रही है .इस फिल्म में रानी अपने हॉट अवतार में नजर आएंगी .
फिल्म में रानी अभिनेता यश कुमार मिश्रा के साथ रोमांस करते नजर आएंगी .’फिल्म दरियादिल’ के बाद रानी और यश की हॉट जोड़ी एक साथ परदे पर धमाल मचाएगी.इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ प्रियंका पंडित भी अभिनय कर रही है
रानी ने हाल ही में फिल्म ‘हीरो उहे जे हीरोइन लेके जाये’ की शूटिंग पूरी की जो नागपुर में की जा रही थी,इस फिल्म में भी रानी के साथ प्रियंका पंडित नजर आएंगी.रानी की बहुत जल्द फिल्म ‘आन मिलो सजना’ प्रदर्शित की जाएगी ,इस फिल्म में रानी और शमीम खान की जोड़ी एक बार फिर परदे पर धमाल मचाएगी .
प्रतिक्रिया लेख्नुहोस