पूरे भारत में निरहुआ – आम्रपाली का जलवा
भोजपुरी फिल्मों के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व सुपरहिट अदाकारा आम्रपाली का जलवा पूरे भारत में चल रहा है।
ईद के अवसर पर पूरे देश में निरहुआ-आम्रपाली के फिल्मों का जलवा रहा। बिहार-यू०पी० में निरहुआ-आम्रपाली की ‘‘जिगरवाला’’ ने जहाँ रिकार्ड व्यवसाय किया वही मुंबई-बंगाल में ‘‘निरहुआ रिक्शावाला-2’’ ने ऐतिहासिक व्यवसाय किया, तो दिल्ली-पंजाब में ‘पटना से पाकिस्तान’ ने अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया है।
ईद पर निरहुआ-आम्रपाली के प्रति भोजपुरी भाषियों की दीवानगी देखते ही बन रही थी। बिहार-यू०पी०, दिल्ली-पंजाब, बंगाल व मुम्बई के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में निरहुआ – आम्रपाली की फिल्मों ने ‘‘बजरंगी भाईजान’’ को जबरदस्त टक्क्र दी है।
बाॅक्स आॅफिस पर सफलता की गाँरटी हो चुके ‘निरहुआ-आम्रपाली’ दर्शको के प्यार से अभिभूत हैं और कहते हैं कि हम हमेशा दर्शकों के भरपुर मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे।
निरहुआ हिन्दुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्शावाला-2, जिगरवाला से बाॅक्स आॅफिस पर सफलता का चैका जड़ चुकी इस जोड़ी की नई फिल्म ‘‘राजा बाबू’’ है।
-Bhojpurimedia-
प्रतिक्रिया लेख्नुहोस